सीबीएसई के परिणाम में जनपद में मुस्कान यादव का रहा दूसरा स्थान।

सीबीएसई के परिणाम में नारायनपुर ग्राम पंचायत हवेली की निवासिनी बालिका ने किया जनपद में नाम रोशन।
जनपद में मुस्कान यादव का रहा दूसरा स्थान।

मैनपुरी बिछांव थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर के मजरा हवेली निवासिनी हाल निवासिनी देवी रोड मैनपुरी मुस्कान यादव पुत्री राम व्यास उर्फ पप्पू यादव ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सुदिति ग्लोबल अकैडमी की छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन के अनुसार जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पिता रामव्यास उर्फ पप्पू यादव मां मिथिलेश यादव का कहना है की बेटी ने मेहनत के बाद उनका नाम रोशन किया है। उनका पूरा परिवार राजनीति में रहा है साथ ही वे स्वयं तीन बार प्रधान रही है । साथ ही शिक्षा के प्रति बच्चों में हमेशा अलग जगाने का कार्य करते रहे। मुस्कान का कहना है कि उनका आईएएस बनने का सपना है । मुस्कान की बड़ी बहन वर्षा भी पढ़ने में काफी तेज रही उसी को देख कर हौसला बढ़ाने का मुकाम सामने आया।