जलभराव और गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, स्वच्छ भारत मिशन पर उठाए सवाल

जलभराव और गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, स्वच्छ भारत मिशन पर उठाए सवाल

करहल (मैनपुरी)। करहल तहसील क्षेत्र के गांव सरसई मासूमपुर के मजरा हवेली में जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई जगहों पर लगातार जलभराव बना हुआ है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान सहित उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने सरकारी हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने में फिसलते हैं और गंदे पानी से होकर निकलते हैं, जिससे बच्चों की सेहत पर खतरा बना हुआ है। कई ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही।

ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि जल्द से जल्द गांव में साफ-सफाई कराई जाए और जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए।

प्रदर्शन करने वालों में रामविलास यादव, सूरज सिंह, हृदेश कुमार, राजाराम, अनिल कुमार, राम महेश, जगदीश सिंह, रामनिवास, सुधीर कुमार, अजय पाल, सिपाहीराम, टिल्लू, जलदेवी, प्रीति देवी, पूनम, जामबती, रामबती, खिलौना देवी, लाडू देवी, मिथिलेश, अरुणा देवी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रुक्मणि वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।