प्रेक्षक ने  मत दे स्थलों का किया निरीक्षण

मेरापुर। संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत के मत दे स्थल पुनपालपुर व मेरापुर का प्रेक्षक ने निरीक्षण किया।

नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के मत दे स्थल प्राथमिक विद्यालय पुनपालपुर व जूनियर कन्या पाठशाला मेरापुर का प्रेक्षक सुरेंद्र राम ने मतदान के दौरान दोपहर बाद निरीक्षण किया।