जिला पीलीभीत में जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव त्रिकोणीय बना,नगर निकाय चुनाव पुलिस सुरक्षा में सकुशल संपन्न,80% मतदान कर वोटरों ने रचा इतिहास।आज हुए मतदान का परिणाम 13 को होना है।

जिला पीलीभीत में जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव त्रिकोणीय बना,नगर निकाय चुनाव पुलिस सुरक्षा में सकुशल संपन्न,80% मतदान कर वोटरों ने रचा इतिहास।आज हुए मतदान का परिणाम 13 को होना है।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जनपद पीलीभीत में नगर पंचायत जहानाबाद के अध्यक्ष पद चुनाव आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुआ है। जहानाबाद नगर पंचायत के 11 वार्डों में कुल 12124 वोटरों में से लगभग जानकारी के मुताबिक कुल 9608 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया है।नगर पंचायत जहानाबाद का चुनाव त्रिकोणीय बन गया है,क्योंकि यहां से भाजपा प्रत्याशी यामीन खान और सपा प्रत्याशी एजाज अहमद एडवोकेट एवं निर्दलीय प्रत्याशी ममता हैं और वोटरों के द्वारा 2 दिन पहले से ही खामोशी अख्तियार कर ली गई थी।वहीं वोटरों ने आज सुबह से ही अपना फैसला सुनाने के लिए मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइन लगा ली और खामोशी के साथ नगर जहानाबाद के कुल 12124 वोटरों ने शाम 5:50 तक 9608 वोटरों ने जमकर मतदान किया।नगर पंचायत जहानाबाद के इस चुनाव में पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।जहा सपा प्रत्याशी एजाज अहमद एडवोकेट और निर्दलीय प्रत्याशी ममता ने मतदान किया तो वही पीलीभीत नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी आस्था अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है।सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के आंकड़े लगा रहे हैं।वही नगर पंचायत जहानाबाद में आज 12124 वोटरों मे से 5:50 पर प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 9608 वोटरों के द्वारा ऐतिहासिक 80% मतदान का परिणाम 13 मई को होना है।जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव त्रिकोणीय बन गया है और सभी उम्मीदवार एवं उनके समर्थक अपनी अपनी जीत के अपने अपने कयास लगाते हुए देखे गए हैं।