मिहींपुरवा उप जिलाधिकारी के निर्देशन में शुरू हुई कस्बे में साफ सफाई की व्यवस्था*

बहराइच मिहींपुरवा बहराइच नगर पंचायत मिहींपुरवा चुनाव संपन्न होने के बाद ग्राम पंचायत का दर्जा समाप्त होते एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान कस्बे में गंदगी का अंबार लग गया था जिसकी ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की इस शिकायत पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में टीम बनाकर 7 सफाई कर्मियों की ड्यूटी कस्बा मिहींपुरवा में लगाकर विभिन्न वार्डों के चिन्हित स्थानों पर कूड़े के अंबारओं को खत्म किया जा रहा है ऐसे में साफ सफाई हो जाने पर कस्बे का वातावरण साफ होगा तथा भविष्य में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू से चालू किया जाएगा। उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा ने बताया कि कस्बे में झाड़ू ना लगना तथा कूड़े के ढेर होने की शिकायत प्राप्त हुई थी खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत सिंह से वार्ता कर तत्काल उस पर कार्रवाई करते हुए मेन कस्बे में झाड़ू लगना एवं चिन्हित जगह से 7 सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा हटाया जा रहा है एवं दवा का छिड़काव किया जाएगा।