बहराइच: बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, विहिप ने भी लिया हिस्सा, कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी

बहराइच मिहींपुरवा विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर मंगलवार को बलहा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. प्रखंड बलहा में हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगों ने हिस्सा लिया. हनुमान चालीसा पाठ में लोगों ने बजरंगबली की तस्वीर भी लगाई और दीप जलाकर पूजा पाठ किया, हनुमान चालीसा पाठ के बाद जमकर धार्मिक नारे भी लगाए गए.
दरअसल, कर्नाटक चुनाव में 'बजरंगबली' का मुद्दा छाया हुआ है. चुनाव में हनुमानजी की एंट्री उस वक्त हुई, जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी किए गए अपने घोषणापत्र में कहा, ''राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी.''
हनुमान चालीसा पाठ में शामिल विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि आज पूरे देश भर में हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है
हनुमान चालीसा पाठ में शामिल राजेन्द्र वर्मा,गिरजेश वर्मा,अंकित,अजय,घनश्याम तिवारी, विशाल शाहू, मोनू शर्मा,अतुल बाल्मीकी,मदन सोनी पिंटू तिवारी,शिव भगवान सोनी,राजकुमार,सतपाल सिंह,अम्बर लाल जायसवाल,विजय जायसवाल अन्य लोग मौजूद रहे व कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने PFI के साथ बजरंग दल को प्रतिबंध लगाने की बात अपने घोषणा पत्र में कही है.