बहराइच:ग्यारह हजार हाईटेंशन तार के टूटने से लगी आग ग्रामीणों की सूझ बुझ से बड़ा हादसा टला

बहराइच:मिहींपुरवा बहराइच तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत स्थित ग्राम सभा सर्रा कला के मंदिर चौराहे पर एकाएक हाई टेंशन तार 11000 में स्पार्किंग होने लगी जिसे केबल मे आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बिजली के लगभग 3 पोल मेन हाईटेंशन तार क्षतिग्रस्त गए स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर विद्युत कर्मी राजकिशोर द्वारा तुरंत विद्युत संचालन बंद करा दिया गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा स्थानीय विद्युत कर्मियों एवं ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया परंतु आखिर गर्मियों का मौसम शुरू होते ही इस तरीके से 11000 के हाईटेंशन तार में स्पार्किंग का क्या कारण है। इस चौराहे की घटना में स्थानीय दुकानदार दीपक यादव के घर में वायरिंग के माध्यम से विद्युत मीटर से होते हुए पूरे घर में विद्युत उपकरणों में हाई पावर विद्युत प्रवाह पहुंच गया तथा वह जल गए जिसमें इनवर्टर, कूलर, तखत इत्यादि एवं रमेश पुत्र सीताराम का विद्युत मीटर होते हुए घर में टीवी, पंखा, बोर्ड समेत विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए । गनीमत रही कि कोई भी इन उपकरणों के संपर्क में नहीं आया जिससे जनहानि नहीं हुई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।