यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीलीभीत पहुंचे,बोले चुनाव में कमल खिलाकर भाजपा प्रत्याशी आस्था अग्रवाल को जिता दो तो पीलीभीत को कमल की तरह खिला दूंगा,आस्था विकास की चाबी है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीलीभीत पहुंचे,बोले चुनाव में कमल खिलाकर भाजपा प्रत्याशी आस्था अग्रवाल को जिता दो तो पीलीभीत को कमल की तरह खिला दूंगा,आस्था विकास की चाबी है।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल के समर्थन में सुबह नगर के तमाम वरिष्ठ बुजुर्ग एवं युवा साथियों ने डॉ आस्था अग्रवाल के साथ मिलकर लोटन महाराज चौराहे से जनसंपर्क अभियान चलाया जिस दौरान कई मोहल्लों में घर-घर जाकर जनता से डॉ आस्था अग्रवाल के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई।जिसके बाद चुनाव कार्यालय विशाल टॉकीज के समीप स्थित रमा गार्डन में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे।जनसभा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने पीलीभीत नगर वासियों से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल को जिताने व नगर पंचायत नौगवां पकड़िया से संदीप कौर को जिताने की अपील करते हुए कहा आज मैं पीलीभीत में नगर निकाय के चुनाव के लिए इस सभा में उपस्थित हुआ हूं।आप सभी लोगों से वोट के रूप में आपसे कर्ज मांगने आया हूं जोकि आने वाले समय में ब्याज के साथ वापस करूंगा।डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने आगे कहा पूर्व में 15 सालों मे किए गए विकास की कार्यों जांच करा कर नगर पालिका में जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनको भारतीय जनता पार्टी जेल भेजने का काम करेगी।जब से देश प्रदेश में माननीय मोदी जी माननीय योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है देश ने बहुत तरक्की की है व विकास की गंगा वही है।इस बार नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देकर आप सभी लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाओ और मैं वादा करता हूं पीलीभीत की नगरपालिका को कमल की तरह खिलाने का काम भाजपा करेगी।कमल निशान केवल एक प्रत्याशी का निशान नहीं है यह निशान भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का भी निशान है इस निशान में वह ताकत है जिससे हर संभव विकास हो सकता है।मुझे मालूम है पीलीभीत में सबसे बड़ी समस्या सीवर की है और अब तक जो विकास नहीं हुआ है उस विकास को करने की है।आप कमल खिलाओ कमल खिलने के बाद आपको विकास की चाबी हमारी सरकार देगी जिससे पीलीभीत में विकास की गंगा बहेगी,हमारी सरकार ने गुंडागिरी खत्म करने का काम किया है, भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया जो लोग नौजवानों को बरगलाते थे उन लोगों को शांत किया,भू माफियाओं की गर्मी खत्म कर दी। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश और 2023 के बीच आपने स्वयं फर्क देखा होगा।साइकिल जब से आप लोगों ने पंचर की तब से विकास की गंगा वह रही है,पूरे 75 जिलों में बहुत विकास हुआ है,जो विरोधी मैदान में है वह आपका वोट तो ले सकते है लेकिन आपकी सेवा इमानदारी से नहीं कर सकते है।भारतीय जनता पार्टी विकास स्वच्छता सुरक्षा की गारंटी है,भारतीय जनता पार्टी स्वयं में विकास की पार्टी है देश में मोदी जी के नेतृत्व में अगर काम अच्छा नहीं हुआ होता माननीय योगी जी के नेतृत्व में यदि काम अच्छा नहीं हुआ होता तो देश और प्रदेश में जनता हमें दोबारा चुनकर नहीं भेजती। इस बार नगर पालिका में इतना शानदार कार्य होगा जिससे बार-बार आप सभी लोग नगरपालिका में कमल का फूल खिला कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश से भू-माफिया गुंडागिरी का अंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी ने किया है भारतीय जनता पार्टी ने किया,यह पार्टी अपने आप में मजबूत पार्टी है इसीलिए इतने बड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखती है यह पार्टी गरीबों किसानों नौजवानों को समर्पित सरकार की पार्टी है।कोई ऐसा परिवार नहीं बचा देश प्रदेश में जहां तक भारतीय जनता पार्टी ने लाभ न पहुंचाया हो,हम लोगों ने निष्पक्ष होकर सभी जाति धर्म में लाभ पहुंचाने का काम किया है अन्य विपक्षी पार्टियां केवल अपनी तिजोरिया भरने का काम करती है आज 8 तारीख है आप सबसे अपील करने आया हूं यह जो 24 घंटे आपके पास बचे हैं इसमें कमल का फूल खिला दीजिए।आने वाली 13 मई,यूपी से सपा बसपा कांग्रेस गई।इसके अलावा साध्वी प्राची ने भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा आज देश मे महिलाओं को सम्मान मिला है,आज देश मे महिलाएं आगे बढ़ रही है,देश मे महिलाओं ने खुद को सुरक्षित महसूस किया है,यह सब भारतीय जनता पार्टी की देन है।प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने बताया पीलीभीत में कमल खिल रहा है गुंडे माफिया घरों में दुबक कर बैठे है,आज देश मे अराजकता भ्रष्टाचार खत्म हुआ है ये सब भारतीय जनता पार्टी की देन है।आने बाले नगर निकाय चुनाव में 11 मई को मतदान है आप सभीसे अपील करना चाहता हूं इस बार नगर पालिका की प्रत्याशी डॉ0 आस्था को आप लोग आशीर्वाद दीजिये फिर देखो नगर में चहुमुखी विकास की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है।मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे व प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह,क्षेत्री मंत्री दुर्विजय सिंह शाक्य,साध्वी प्राची,राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख,सह प्रभारी मंत्री कुँवर महाराज सिंह,एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो,संजीव प्रताप सिंह,राकेश गुप्ता,अलंकार शर्मा,भाजपा प्रत्याशी आस्था अग्रवाल,संदीप कौर,धीरेंद्र मिश्र,विकास श्रीवास्तव,डॉ0 विनोद तिवारी, अमित संघर्षी,अंकुर अग्रवाल, सभ्यता वर्मा,अंशुमन तिवारी, अमनदीप मिश्रा ने मंच साझा किया। तदोपरांत राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने डॉ0 आस्था अग्रवाल के समर्थन में पीलीभीत नगर में रोड शो किया रोड शो के दौरान जनता का अपार स्नेह और समर्थन देखने को मिला लोगो ने जगह जगह पर फूल वर्षा व मालाओं से राज्यमंत्री व डॉ आस्था का स्वागत किया है।