अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा ड्राइवर 


जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज के नजदीक सीमेंट से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से बाल बाल चालक बच गया। चेक बांटने से ट्रक का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा भरा हुआ माल चारों और बिखर गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा हुआ ट्रक शाहजहांपुर से कलान जा रहा था। रास्ते में आईटीआई कॉलेज के नजदीक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रक चालक ने जैसे तैसे किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने चालक की मदद की। ट्रक पलटने से ट्रक में भरी हुई सीमेंट की बोरियां खाई में बिखर गई। जिससे भारी भरकम नुकसान हो गया। गहरी खाई में ट्रक पलटने से ट्रक का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्र रहा हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।