पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर में वांछित ₹10000 का इनामिया गिरफ्तार


थाना कंपिल से गैंगस्टर में वांछित ₹10000 का इनामिया गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज देसी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल पर्यवेक्षण , पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ अशोक कुमार मीणा के मार्ग दर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कंपिल सोहराब आलम के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक अशोक कुमार SOG प्रभारी मय SOG टीम ,उप निरीक्षक जगदीश भाटी मय सर्विलांस टीम, प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह थाना कंपिल मय हमराह पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर में वांछित ₹10000 का पुरस्कार घोषित अपराधी मोरपाल पुत्र स्वर्गीय कालीचरण निवासी कोठी नगला को दिनांक 5/5/ 2023 को रेलवे स्टेशन कटिया की तरफ कटिया रेलवे क्रॉसिंग के पास थाना कंपिल क्षेत्र से 5:10 गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज देसी तमंचा 315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। थाना कंपिल में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त मोरपाल उपरोक्त को बाद पेशी हेतु न्यायालय जेल भेजा जा रहा है।