चुनाव जीताने और हराने का दम रखता है लोहार सामाज - आर के शर्मा

आरा - लोहार विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा कि लोहार को S T आरक्षण से बंचित करने में बिहार कोटा के सांसद और राजनीतिक लोगों का अहम योगदान है। 2016 मे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद साथ थे उस वक्त एक्ट 48/2006 रद्द के बाद पूर्णतः विधान के अलोक में नीतीश कुमार ST लागु किये थे।�

मगर राजनीती द्वेष और नासमझी के कारण वर्णित नेताओं ने पेंच फसां दिया कि लोहार ST का मेरिट और वोट नीतीश कुमार क्यों लेगे। उपरोक्त वर्णित नेताओं का लोहार समाज बहुत बार चरण बंदन और अभिन्दन कर चुका है फिर भी ये एक नही सुने। इसलिए लोहार वर्तमान सरकार के विरोधी �पार्टी को वोट देने का प्लान तैयार करना चाहिए।
संवैधानिक रूप से आज भी एक्ट 23/2016 मे अंग्रेजी Lohara का हिन्दी में लोहार कर अधिसूचना जनजाति मंत्रालय के पहल से विधि और न्याय मंत्रालय कर दे, तो लोहार के सभी समस्या का अन्त हो जायेगा
मगर हिंदुत्व समर्थक और इस्लाम विरोधी चेहरा के घमंड में एक भी नही सुन रही है जब कि मालूम है एक एक वोट से हार होता है लोहार द्वारा स्वागत चंदन बंदन अभिनंदन के बावजूद बिहार भाजपा लोहार के प्रति बराबर भेद भाव किया जब कि हर पार्टी अपने क्षेत्र वोट वृद्धि हेतु जातिगत समाजिक मुद्दे का समाधान कराती है ताकि उसका वोट बैक बढ़े। राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया लोहार मामला बारह बार लोक सभा और राजयसभा में उठ चुका है। लेकिन इन भाजपाई सासदो के विरोध और रूचि नही लेने के कारण लोहार मामला का समाधान नही हुआ जो खुला लोकतंत्र के मंदिर और संविधान का अपमान है। शर्मा ने कहा अब लोहार समाज जागरूक हो चुका है और विरोधयों को वोट का चोट देने को तैयारी कर रहा है। जिसका स्थिति जल्द ही स्पष्ट हो जायेगा।