बौद्ध नगरी संकिसा में परम्परागत रूप से मनाया जाएगा बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव

मेरापुर। बौद्ध नगरी संकिसा में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव परम्परागत एवं त्यौहार रजिस्टर के अनुसार मनाया जाएगा।

इसको लेकर थाना परिसर में एक बैठक की गई।
आगामी 4,5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर सोमवार शाम थाना मेरापुर में बौद्ध अनुयायियों व सनातनधर्म के पदाधिकारियों की एक बैठक मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें दोनों पक्षों में सहमति बनी कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी यह बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव परम्परागत तथा त्योहार रजिस्टर के अनुसार मनाया जाएगा।

बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के अध्यक्ष डा.धम्मपाल महा थेरो व मां विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित की मौजूदगी में दोनो पक्षों की बात सुनकर थाना प्रभारी दिग्विजयसिंह ने चेतावनी देकर कहा कि अगर किसी पक्ष ने धार्मिक कार्यक्रम में अनावश्यक खलल डाला तो पुलिस न तो गाली देगी और न डंडा चलाएगी। केवल कानूनी कलम चलाएगी। अतुल दीक्षित ने आरोप लगाया कि जब भी विषारी देवी से सम्बंधित कोई कार्यक्रम होता है तो डॉ धम्मपाल महा थेरो अनावश्यक रुप से उसमे अडचन डालने का काम करते हैं जब कि मेरी समिति इनका कोई विरोध नहीं करती है। अतुल ने कहा कि ए एस आई को ये बिना मतलब पार्टी बनाते हैं। जब कि सही मायने में विवादित स्थल का पूर्ण स्वामित्व ए एस आई का ही है। बौद्ध समर्थक देवेश शाक्य ने कहा कि आप लोग वे मतलब बुद्ध महोत्सव में जबाबी नारे बाजी करते हैं। इस बात पर थाना प्रभारी ने कहा कि इस बार सनातन धर्म के लोंगो ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया है ये बात आप निराधार कह रहे हो। अन्त में थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से कहा कि जब तक न्यायालय से कोई आदेश नहीं आ जाता है तब तक दोनों पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से पूजा पाठ करते रहें। कोई नई परम्परा नहीं डाली जाएगी। कोई भी पक्ष अस्त्र शस्त्र लेकर नहीं आएगा और न उत्तेजक नारेबाजी करेगा। बैठक में राजस्व निरीक्षक साहब सिंह यादव, लेखपाल विकास दीक्षित, विजयपाल, भन्ते अश्व घोष, रघुवीर सिंह शाक्य, दिलीप दीक्षित, संजू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।