फर्रुखाबाद में ढह गया  समाजवादी पार्टी का किला , पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव परिवार सहित भाजपा में शामिल 


समाजवादी पार्टी में वर्षों से उपेक्षा झेल रहे और लगभग किनारे लगा दिए गये छह बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव परिवार सहित भाजपाई हो गई। सोमवार को राजधानी लखनऊ मैं नरेंद्र सिंह यादव ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के सम्मुख भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसी के साथ फर्रुखाबाद में सपा का एक स्तम्भ ढह गया। नरेंद्र सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से दूरी बीते 2021, के विधानसभा चुनाव में हुई। एक ओर तो उन्हें समाजवादी पार्टी के हाईकमान द्वारा अमृतपुर से विधानसभा का टिकट का आश्वासन दिया जाता रहा और दूसरी तरफ फर्रुखाबाद में सपा का एक वर्ग उन्हें अपमानित ? करता रहा। फर्रुखाबाद के एक सपा नेता से मोटा माल डकार चुके सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा जब चुनाव के दौरान आए तो नरेंद्र सिंह यादव से मिले। सदैव शांत रहने वाले फर्रुखाबाद की आवाम के लिए संघर्ष करने वाले बाबू नरेंद्र सिंह यादव फिर भी शांत रहे और अन्त तक टिकट मिलने का इंतजार करते रहे लेकिन किरणमय नन्दा, सुबोध यादव ने पार्टी हाईकमान को गुमराह कर फर्रुखाबाद में बीडीसी, के नाम से मशहूर और राजनीतिक रुतबे के लिए एक बार सपा को धोखा देकर दल बदल लेने वाले डॉ. जितेंद्र सिंह यादव कों अमृतपुर से टिकट दे दिया गया । नरेंद्र सिंह यादव यहां निर्दलीय चुनाव लड़े। नतीजा यह हुआ सपा को यहां भी पराजय मिली।। नरेंद्र सिंह यादव के परिवार सहित सपा में शामिल होने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जब नरेंद्र सिंह यादव को विधानसभा का टिकट नहीं मिला था तब से समर्थक भाजपा में शामिल होने की उम्मीद जता रहे थे। उनके परिवार सहित भाजपा में शामिल होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसके साथ ही फर्रुखाबाद जिला पंचायत की अध्यक्ष मोनिका यादव, समाजवादी पार्टी से फर्रुखाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सचिन सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टिंबर एसोशिएन और परदेस सचिव समाजवादी पार्टी व्यापार सभा मोहनीश त्रिवेदी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी के प्रदेश मंत्री संजय राय, राम प्रताप सिंह चौहान व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी के राज्य मुख्यालय पर हुए सदस्यता ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित व्यापारी नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल कराया।