श्रम दिवस पर सद्भावना संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी

मिहीपुरवा( बहराइच ) -
1 मई विश्व श्रम दिवस के अवसर पर सद्भावना संस्था द्वारा भारत नेपाल सीमा के प्रथम गाँव, बलईगांव में कार्यक्रम आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दिनेश चंद जिलाधिकारी बहराइच रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि श्रम से ही सृजन होता है।श्रम के बिना सृजन का निर्माण सम्भव नही है। अगर श्रम के साथ शिक्षा जुड़ जाय तो व्यक्ति बुलन्दियों पर पहुंच जाता है।श्रम से सभी चीजें प्राप्त की जा सकती हैं।उन्होंने थारू जनजाति की बालिका को अपनी कलम भेंट कर कहा कि श्रम के साथ शिक्षा की आवश्यकता है। जिलाधिकारी का स्वागत थारू जनजाति की युवतियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सड़क से मंच तक पुष्प वर्षा कर किया गया। थारू जनजाति की श्रमिक महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुएं जिलाधिकारी एवं आये हुए अधिकारियों को भेंटकर स्वागत किया गया।विशेष आकर्षण थारू जनजाति की महिलाओं द्वारा निर्मित विशेष घास से बने माला एवं टोपी पहनाकर स्वागत करना रहा । इस दौरान श्रमिकों द्वारा निर्मित फावड़ा, हल, हस्तनिर्मित टोकरी, डलिया, प्लम्बर के समान उन्हें भेंट किया गया । कार्यक्रम में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए मौजूद थानाध्यक्ष मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह को जिलाधिकारी ने मंच पर बुलाकर सम्मानित कराया । इस अवसर पर डीसी मनरेगा के डी गोस्वामी, श्रमायुक्त बहराइच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रोहित गौतम, खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार ,जे ई प्रतीक श्रीवास्तव , डीआईओएस जय प्रताप सिंह, एपीओ अनिल तिवारी, ग्राम विकास सचिव पंकज सिंह, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेंद्र मौर्या उर्फ पिन्टू , प्रधान सिराजुल, प्रधान शरीफ अहमद क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान एवं हजारों लोग मौजूद रहे।