समर्थकों के साथ घर-घर दस्तक देकर निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की कर रही है अपील।

सीतापुर /महर्षि दधीचि की पौराणिक तपोभूमि के नाम से सुविख्यात कस्बा मिश्रित नैमिषारण्य में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद को लेकर मचे चुनावी घमासान के त्रिकोणी संघर्ष में दमखम से जुटी निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी और उनके समर्थकों ने मिश्रित और नैमिष कस्बों में घर-घर दस्तक देकर अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है इसी चुनावी प्रचार क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आज रविवार को जहां मिश्रित नगर में जनसंपर्क करने में तेजी से जुटे हुए हैं वहीं प्रत्याशी मुन्नी देवी स्वयं कस्बा नैमिष के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर के लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं और साथ ही विभिन्न प्रकार के वादे करके जनता से उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दे रही है बताते चलें कि मिश्रित नगर पालिका परिषद का गठन कस्बा मिश्रित और नैमिषारण्य दोनों आध्यात्मिक कस्बों को मिलाकर किया गया है जिनमें नैमिषारण्य में पालिका के सात वार्ड और मिश्रित नगर में अट्ठारह वार्ड स्थित है इस तरह पच्चीस वार्डों वाली नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में चुनावी घमासान तेजी से छिड़ा हुआ है जिनमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे चरम सीमा पर पहुंच गया है यद्यपि मतदाताओं की खामोशी पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है वहीं आम मतदाता खुलकर तो अपना रुख प्रकट नहीं कर रहा है लेकिन उसने अंदर ही अंदर यह तय कर लिया है कि अबकी बार अध्यक्ष पद पर किसकी ताजपोशी करनी है।