एनपीएल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के नरौरा भर्रापुर पंचायत में एनपीएल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन शनिवार को ग्राम प्रधान हरिशंकर सोनी ने किया।उद्घाटन मैच धनोहरी बनाम मिश्रौलिया के बीच खेला गया।धनोहरी के कप्तान शिवप्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं कप्तान मोहम्मद वकील के नेतृत्व में मिश्रौलिया की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में 132 रन बनाए। समाचार लिखे जाने तक धनोहरी की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी।मौके पर अध्यक्ष अतुल चौरसिया, संदीप, बब्बू पांडे, अनीश यादव,ऋषभ मौर्य मौजूद थे।अपने संबोधन में ग्राम प्रधान श्री सोनी ने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है।कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।