मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, 07 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इटियाथोक,गोंडा।फसल नुकसान को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों तरफ से सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। घटना मंगलवार देर सायं की है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव विनोहुनी निवासी आज्ञा राम ने थाने में दी तहरीर में बताया है, कि विपक्षियों द्वारा खेत की सिंचाई के दौरान पानी भर जाने से नुकसान हो गया।इसी बात से नाराज विपक्षी लाठी डंडों से मारा पीटा, जिससे काफी चोटें आई हैं।हल्ला गुहार सुन मौके पर कई ग्रामीण इकट्ठा हो गए। यह देख कर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपी फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के अब्दुल हसन ने भी मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। मामले में अपराध निरीक्षक रामप्रकाश यादव का कहना है, कि प्रथम पक्ष से सूबेदार, अब्दुल हसन, जमीर, ऐश मोहम्मद व दूसरे पक्ष से आज्ञाराम, दिलीप पांडे और उमेश के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच चल रही है।