सरस्वती विद्या मंदिर ऊर्जा विहार के बच्चों ने रचा इतिहास

ऊंचाहार,रायबरेली।कहावत है कि बुलंदी पर चढ़ना ही नहीं ठहरना कमाल होता है । इस कहावत को चरितार्थ किया है सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उर्जा विहार ऊंचाहार ने इस बार यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा फल ने विद्यालय के पिछले 22 वर्षों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इतिहास बनाया है। ज्ञात हो कि विद्यालय में 2001 से अब तक तेईस बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई है ,इस बार पिछले कई सालों का रिकार्ड इस रूप में टूटा है कि तहसील में अपना विद्यालय प्रायः अव्वल रहता था किंतु इस बार ऐसा पहला अवसर आया है जब हाई स्कूल में तहसील के सभी प्रथम पांच स्थान अपने विद्यालय को प्राप्त हुए हैं ।इतना ही नहीं इस बार हाई स्कूल के छात्र आदित्य पांडेय ने अपने ही विद्यालय के छात्र सुरेश कुमार के 94.5% के रिकार्ड को तोड़ते हुए 95.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है ,जिले की मेरिट में भी चौथा स्थान बनाया है ।इसी प्रकार इन्टरमीडिएट की छात्रा श्रद्धा सिंह ने अपने ही विद्यालय की तहसील टापर एवं जिले की मेरिट में स्थान बनाने वाली अनामिका मिश्रा के 90.२प्रतिशतको को पीछे छोड़ते हुए 95.6प्रतिशत अंक लाकर पिछले 22 वर्षों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है विद्यालय प्रबंधन ,प्रधानाचार्य एवं आचार्य परिवार इस अपार प्रसन्नता पर फूले नहीं समा रहा है।