अंतर्जनपदीय  शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के  3 सदस्य गिरफ्तार 

अंतर्जनपदीय शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार व उनके कब्जे से (कुल 22 अदद बने व अधबने नाजायज असलहे)13 अदद नाजायज देसी तमंचे 315 बोर, एक अदद नाजायज़ राइफल 315 बोर, 3 अदद नाजायज देसी तमंचे 12 बोर,1 अदद नाजायज अधिया 12 बोर,1 अदद अधबनी नाल 315 बोर, 1 अदद अधबनी नाल 12 बोर, 2 अदद नाजायज़ अधबने देसी तमंचों की बॉडी व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए।अपरपुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन , पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज, कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल पर्यवेक्षण , पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ अशोक कुमार मीणा के मार्गदर्शन , अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25/4/2023 को थाना एसओजी/ सर्विलांस / थाना कंपिल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम गुजरपुर, राजीव पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम धस नगला , सनोज पुत्र रामखिलाड़ी निवासी वेतन नगला कों ग्राम किंदर नगला के पास गंगा की कटरी में बांध के पास थाना कंपिल क्षेत्र से समय करीब 1:15 बजे गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 13 अदद नाजायज देसी तमंचा 315 बोर, 1 अदद नाजायज़ राइफल 315 बोर, 3 अदद नाजायज देसी तमंचे 12 बोर,एक अदद नाजायज अधिया 12 बोर,एक अदद अधबनी नाल 315 बोर,एक अदद अधबनी नाल 12 बोर,
दो अदद नाजायज अधवने देसी तमंचों की बॉडी व तमंचा बनाने के उपकरण प्लास्टिक की पत्ती नुमा फर्मा , वेल्डिंग वायर, 5 अदद लोहा काटने की आरी, 23 अदद लोहे की पतली आयताकार पत्तियां, एक अदद रेती , औजारों में धार देने वाली सिल्ली, 2 अदद लोहे के हथौड़े लकड़ी का हत्था लगे हुए , पांच अदद पेचकस के हैंडल, 8 अदद लकड़ी के चौकोर व घनाव के आकार के टुकड़े, , आठ अदद चोकोर लोहे की रोड़, 5 अदद टुकडे इस्तेमाली रेगमाल, 8 अदद नट बोल्ट, एक अदद शिकंजा जो लकड़ी के तख्त पर कसा है, 1अदद 10 किलोग्राम बांट, एक अदद मिस कारतूस 315 बोर,3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद बुलेट, एक अदद बुलेट नुमा लोहे का टुकड़ा, पांच अदद लोहे की नालें 12 बोर, आदि व ₹210 नगद बरामद हुए। जिस के संबंध में थाना कंपिल पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।