नगर पालिका परिषद पीलीभीत में अध्यक्ष पद पर घोषित भाजपा प्रत्याशी आस्था अग्रवाल ने कराया अपना नामांकन,प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन।

नगर पालिका परिषद पीलीभीत में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी आस्था अग्रवाल ने कराया अपना नामांकन,प्रभारी मंत्री ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल ने कराया अपना नामांकन।भाजपा प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल ने विपक्षियों के द्वारा की जा रही अनर्गल बातों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा बाहरी नहीं हूं आपकी बेटी हूं,बहन हूं,बहु हूं।जीतने पर वह होगा जो पीलीभीत में कभी नहीं हुआ।आप लोग कमल का बटन दबाना जिससे इसकी खुशबू हर घर में होगी। वहीं स्वास्थ्य शिक्षा और पीलीभीत शहर की सुंदरता होगा मुख्य मुद्दा।भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने मीडिया से कहा मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है।इसके अलावा पीलीभीत में नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी डॉ आस्था अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख के द्वारा फीता काटकर किया गया है।भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल का पीलीभीत के विशाल टॉकीज में बने चुनाव कार्यालय का पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख के द्वारा किया गया है।भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से पीलीभीत नगर पालिका परिषद के चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल को विजयी बनाने का आग्रह किया है।इस दौरान प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,राकेश गुप्ता,विकास श्रीवास्तव,अमित बाल्मीकि, दिनेश पटेल के अलावा सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।