गरीब बच्चों को भी कराया जाएगा कंप्यूटर डिप्लोमा

जनपद फर्रुखाबाद के गाँव नगला रामकिशन रोशनाबाद रोड फर्रुखाबाद मे स्थित ममता कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर परीक्षा का आयोजन किया गया।जिसमे 120 छात्र व छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।जिसमे शामिल होने वाले विद्यार्थियों को छूट पर कंप्यूटर डिप्लोमा कराया जाएगा।इसमें बताया गया कि उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को छूट पर कंप्यूटर डिप्लोमा कराया जाएगा। जिसके संचालक अभिषेक शाक्य ने बताया है कि वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा का बहुत ही महत्व है। जो बच्चे गरीब हैं या गरीबी के कारण कंप्यूटर डिप्लोमा नहीं कर पाते हैं। इन सब को दृष्टिगत रखते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा के द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा। जिसका उद्देश्य हर बच्चे को कंप्यूटर की शिक्षा से जोड़ना है।यह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगी ।जो बच्चे धन के अभाव के कारण कंप्यूटर डिप्लोमा नहीं कर पाते है। उनके लिए यह परीक्षा बहुत ही लाभप्रद साबित होगी।जिसमे उत्तीर्ण होने वाले छात्रों कों कम छूट पर कंप्यूटर डिप्लोमा कराया जायेगा। जिसका परिणाम दिन रविवार 30 /4/2023 कों घोषित किया जायेगा ।सुमित चतुर्वेदी,सुमित सिंह,अशीष राजपूत,अभिषेक शाक्य,सुमित पाल,अतुल शाक्य
आदि लोग मौजूद रहे।