शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने तीन वाहनों को उड़ाया 

जनपद फर्रुखाबाद में अमृतपुर थाना क्षेत्र व राजेपुर थाना क्षेत्र में नशे की हालत में ट्रक चालक ने तीन वाहनों को उड़ाया । छोटा हाथी पर सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद तीनों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया । पहली टक्कर अमृतपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर के निकट राजेपुर राजेपुर सीएससी मरीज छोड़ कर आ रही 102 नंबर की एंबुलेंस में टक्कर मारी। जिससे एम्बुलेंस खाई में गिरी।102 एंबुलेंस चालक ने बताया कि मैं राजेपुर सीएससी से मरीज छोड़कर जनपद शाहजहांपुर की सीएससी कलान की गाड़ी है और इससे मरीज छोड़कर मैं अपने कलान सीएससी जा रहा था तभी जरीन पुर की तरफ से तेज गति लापरवाही से आ रहा ट्रक ने टक्कर मार दी । एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था नहीं तो कोई हादसा हो सकता था । उसके बाद अमृतपुर थाना क्षेत्र के राधे-राधे मंदिर के निकट स्विफ्ट डिजायर में ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए उसमें बैठी सवारियां बाल बाल बची । स्विफ्ट डिजायर चालक शैलेंद्र ने बताया कि उसमें सवार मां सत्यवती,बेटी आराध्या गांव गनुआपुर से निकल कर अपने घर फर्रुखाबाद जा रही थी । तभी राधे-राधे मंदिर के निकट पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे मौके पर ही उड़ गए और टक्कर लगने से खाई में जा गिरी । उसके बाद मौके से ट्रक भगाने में ट्रक चालक कामयाब रहा फिर उसने राजेपुर थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के निकट एक छोटा हाथी में जोरदार सामने से टक्कर मार दी।जिससे छोटा हाथी में सवार सलमान पुत्र कल्यान, साहिल पुत्र भूरे, तहजीब पुत्र साजिद निवासी मैनपुरी के थे और यहां अमृतपुर थाना क्षेत्र में साइड पर चल रहे काम पर जा रहे थे तभी इन्हें ट्रक चालक ने जोरदार सामने से टक्कर मार दी जिससे मौके पर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से राजेपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया । वहां पर तैनात डॉ बीके मिश्रा ने हालत को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया।पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में लिया । ट्रक चालक अशोक पुत्र दफेदार निवासी ग्राम उजरामऊ थाना राजेपुर का रहने वाला है और यहां नशे की हालत में ट्रक चला रहा था। दो थाना क्षेत्रों में तीन वाहनों को उड़ा दिया। जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वही बताया जा रहा है कि शराब की नशे में ट्रक चालक कई लोगों को रौंद सकता था । घटना की जानकारी मिलते ही राजेपुर थाना पुलिस अमृतपुर थाना पुलिस हरकत में आई और ट्रक चालक का पीछा करने में जुट गई उसके बाद पुलिस की कड़ी मशक्कत का रंग सामने आया।ट्रक चालक व ट्रक को राजेपुर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया आगे की कार्रवाई तहरीर मिलने पर की जाएगी ।