प्रभारी मंत्री का शिवगढ़ में हुआ स्वागत

अमित श्रीवास्तव
शिवगढ़ रायबरेली। नगर निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब प्रत्याशी व पार्टियां अपने अपने चुनाव प्रचार में तेजी से लगी हुई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को महिला एवम बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री व जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला शिवगढ़ पहुंची जहां पूर्व एम एल सी एवम भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह तथा दर्जनों भाजपा पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया यहां उन्होंने एक सभा को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की। अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ही सभी जाति धर्म के लोगों का संपूर्ण विकास संभव है। प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार विकास और सुशासन पर बल दिया जा रहा है।
अब अपराधियों के मन में खौफ है और गरीबों महिलाओं व दलितों का आत्म बल व सम्मान बढ़ा है, उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र से नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा समर्थित प्रत्यासी सुमन गौतम पत्नी रामनाथ को भारी मतों से जिताएं जिससे कि क्षेत्र में और भी विकास कार्य बिना किसी रोक टोक के हो सकें। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजा राम त्यागी, भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह, पूर्व प्रधान हनुमान सिंह, प्रधान रतीपाल राव, शशि भदौरिया प्रधान नंगू सिंह आदि कई भाजपाई उपस्थित रहे।