इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम  

इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम


संवाददाता राममुरारी शुक्ला फर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपर निवासी अमन शर्मा पुत्र रामलखन उर्फ कल्लू शर्मा की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । ग्रामीणों ने बताया है कि अमन रत्नापुर में लकड़ी की दुकान किए हुए था। बीते कुछ दिनों पूर्व अमन दुकान बढ़ाकर रत्नापुर से घर की तरफ आ रहे थे। तभी रास्ते में पिथनापुर के समीप एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें अमन को गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया था । गंभीर स्थिति देखते हुए लोहिया से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। सैफई में इलाज चल रहा था। जहां लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बावजूद,आंखें नहीं खुली और ना ही होश आया।जहां पर आज डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माता कलावती का रो - रो कर बुरा हाल है। मृतक की 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिसमें उसकी पत्नी प्रीति का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के 1 साल की माही नाम की एक लड़की भी है।ग्रामीणों ने बताया है अमन रिक्शा चलाकर भी अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके दो बहने हैं तथा तीन भाई हैं। भाइयों में वह सबसे छोटा था। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चारों ओर चीख-पुकारे मची हुई है। अमन की मौत होने के कारण पिता सदमे में है। माता का भी रो-रो कर बुरा हाल है।