पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा,आरोपित को भेजा जेल

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के गांव कोल्हुआ और भड़जोतिया में सत्रह अप्रैल 2023 की रात्रि में दो घरों से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने माल सहित पकड़े गए शातिर चोर की गिरफ्तारी के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी।बताया,कि कोल्हुआ गांव निवासी कमलजीत उर्फ ननकने पुत्र तिलक राम सोनकर ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दोनोें घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।खबर है, गिरफ्तार किए गए आरोपित का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया,कि थाना क्षेत्र के गांव कोल्हुआ निवासी राजेश तिवारी व भड़जोतिया गांव की शाहजहां के घर सत्रह अप्रैल की रात चोरी की वारदात हुई थी।दोनों घरों से चोर हजारों की नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए थे।मामला दर्ज करने के बाद पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी।गुरुवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। इटियाथोक-बाबागंज रोड अयाह नहर पुलिया के पास आरोपित कमलजीत उर्फ ननकने को गिरफ्तार कर लिया गया।उसके कब्जे से पांच हजार पचास रुपए की नकदी समेत चार जोड़ी पायल व एक नथुनी बरामद हुआ है।पुलिसिया पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की है।आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।