नवविवाहिता की हत्या,पति सहित छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मेरापुर। बुधवार को नवविवाहिता समीक्षा �गौतम की ससुरालीजनों ने हत्या कर दी और शव को छोड़कर मौके से भाग गए।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच पडताल की।
सदर नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
समीक्षा गौतम मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी विपिन कुमार गौतम की पत्नी एवं कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला राजन (भोलेपुर) निवासी अवधेश कुमार गौतम की 20 वर्षिय पुत्री थी।
अवधेश कुमार ने 2 नबम्बर 2022 को अपनी पुत्री समीक्षा गौतम का विवाह विपिन कुमार के साथ हिन्दू रीत रिवाज के अनुसार किया था।

समीक्षा के ससुर राकेश चन्द्र, पति विपिन कुमार,जेठ क्रांति,देवर टिल्लू,ननद नामनामालूम तथा सास नामनामालूम अतरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।�
बुधवार को उक्त ससुरालीजनों ने मेरी पुत्री �समीक्षा गौतम को जान से मार दिया।
मृतिका के पिता अवधेश कुमार ने बताया कि मुझे घटना की सूचना एक व्यक्ति व्दारा दी गई। सूचना पर हम अपनी पत्नी पुष्पा देवी गौतम आदि स्वजनों के साथ समीक्षा की ससुराल पंहुचे तो�
मेरी पुत्री समीक्षा का शव आंगन में तख्त पर रखा मिला।और उक्त ससुरालीजन घर पर नहीं मिले।
मेरे व्दारा घटना की सूचना मेरापुर पुलिस को दी गई।�
सूचना मिलते ही मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की।
सदर नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी ने मौके पर पंहुच कर शव का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने �कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला राजन (भोलेपुर) निवासी अवधेश कुमार पुत्र स्व. रामदास की तहरीर के आधार पर मृतिका समीक्षा के ससुर राकेश चन्द्र, पति विपिन कुमार,जेठ क्रांति,देवर टिल्लू,ननद नामनामालूम तथा सास नामनामालूम निवासी ग्राम उनासी थाना मेरापुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम के सुपुर्द कर दी।

घटना के बाद से मृतिका की माता पुष्पा देवी गौतम आदि मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।