कोरोना के नए मरीज मिलते ही मचा हड़कंप 


जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले के आला अधिकारियों द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। न ही कोरोना के निकलते हुए मरीजों कों कोई राहत दी जा रहीं है। फर्रुखाबाद में अब 49 एक्टिव केस हो गये है। जनपद फर्रुखाबाद में आज नए कोरोना के मरीज मिलते ही हड़कंप मच गया।लोगो द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है तथा लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं है। डॉक्टरों द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। न ही जागरूक किया जा रहा है।जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा कोरोना के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसमें 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।एक मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में संक्रमित पाया गया। वही एक मरीज बिरसिंहपुर मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं।वहीं डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया है लोगों को हर संभव मदद करने के लिए हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार रहती है जिसमें इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध है । वही एक तरफ साफ देखने में नजर आ रहा है कि न हीं कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने में लोग पीछे हट रहे हैं। वही राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की ताता लगाया जा रहा है। जिसमें मरीज बिना मास्क के रहे वही चिकित्सा प्रभारी की लापरवाही सामने नजर आ रही हैं।