अतीक व अशरफ की हत्या के बाद  फर्रुखाबाद में भी अलर्ट जारी 

प्रयागराज में अतीक व अशरफ की हत्या के बाद माहौल खराब न हो। इसको मद्देनजर �रखते हुए फर्रुखाबाद में भी अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान प्रशासन सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने सड़कों पर निकल पैदल गश्त किया।शनिवार की रात प्रयागराज में अतीक व अशरफ की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। ऐसे में कोई अफवाह न फैले इसके लिए पुलिस की सर्विलांस टीम भी एक्टिव हो गई है। व्हाट्सएप ग्रुपों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उच्चाधिकारियों द्वारा देर रात ही अलर्ट घोषित होने के बाद जिले के आलाधिकारियों ने रात को ही गश्त किया। एसपी ने रात को निकल कर ड्यूटी प्वाइंटों को चेक किया।एसपी ने पैदल गश्त कर शहर के हालात का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सक्रियता के साथ ड्यूटी करने �की बात कही । पुलिस प्रशासन द्वारा एक सूचना भी जारी की गई।जिसमें अनुरोध किया गया कि सोशल साइट्स की पुलिस द्वारा 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सामाजिक सौहार्द व सद्भाव को प्रभावित करने संबंधी खबर, तस्वीर व पोस्टर ग्रुप में प्रसारित करने से बचें।अगर किसी ने भ्रामक पोस्ट किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अलर्ट को लेकर जोनल सेक्टर लागू किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है। सभी को बताया गया है कि भड़काऊ पोस्ट न करें। लगातार सभी पर नजर रखी जा रही है।