म्यामांर के बौद्ध अनुयायियों ने संकिसा में की पूजा वन्दना

मेरापुर। शुक्रवार शाम म्यामांर से आये 36 �बौद्ध धर्म के अनुयायियों के दल ने �संकिसा स्तूप परिसर में पूजा वन्दना कर अभिधम्म का सामूहिक रुप से पाठ किया।

स्थानीय म्यामांर टेम्पिल के प्रमुख भिक्षु �एस नन्दा थेरो ने बताया कि 36 बौद्ध अनुयायियों का दल 27 दिन के टूर पर अपने देश में आया है।
यह दल लुम्बिनी, कपिलवस्तु, बोध गया, कुशीनगर, वनारस, कौशाम्बी, श्रावस्ती आदि बौद्ध तीर्थ स्थलों पर दर्शन पूजन करके अपने अंतिम पड़ाव बुद्ध की अभिधम्म नगरी संकिसा में पूजा वन्दना तथा अभिधम्म का पाठ सामूहिक रुप से सम्पन्न करने हेतु आया है। दल के सभी सदस्यों ने संकिसा में आकर शांति की अनुभूति प्राप्त की। अब यह दल आगरा दिल्ली होकर अपने देश म्यामांर आज ही चला जायेगा। दल के अनुवादक रोहित कुमार ने बताया कि दल के सभी अनुयायी संकिसा आकर बहुत खुश हैं।