भाजपा सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष ने आम्बेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

मेरापुर। शुक्रवार सुबह डॉ बाबा साहबभीम राव आम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखना स्थित संविधान निर्माता डा. बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।�

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अछरौडा स्थित बाबा राम दीन चोखे लाल इंटर कालेज में पहुंचकर डा.बाबा भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।�
सांसद मुकेश राजपूत ने इसके बाद मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर केशर में पहुंचकर डॉ बाबा भीमराव आम्बेडकर �के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने के लिए कहा।
थाना मेरापुर के ग्राम नौली के ग्रामीणों ने �भी डॉ भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान �ग्राम पंचायत पखना की ग्राम प्रधान सुमीलता यादव व उनके पति अवनीश यादव तथा इमादपुर केशर व अछरौडा में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद राजपूत निवासी ग्राम देवसनी ,निवर्तमान ग्राम प्रधान पुनपालपुर दीपक राजपूत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित व राम लड़ैते राजपूत,राहुल राजपूत आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।