अनुसूचित जाति की महिला ने दबंग चौकीदार व उसके चार भाइयों पर  मारपीट व छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप

अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गलारपुर निवासी अनुसूचित जाति की महिला ने गांव के ही दबंग चौकीदार गुड्डू व उसके चार भाइयों पर घर में घुसकर मारा पीट करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ।महिला रेशमा ने अमृतपुर थाना पुलिस पर दबाव बनाने व समझौता करने का आरोप लगाया है।पीड़ित महिला का बताना है कि उसकी सास को गुड्डू चौकीदार का भाई मारपीट रहा था तभी पीड़ित सास अपनी बहू के पास भाग कर गई । उसी दौरान पीछे पीछे गुड्डू चौकीदार का भाई व उसके अन्य भाई भी पीछे से पहुंच गए और पीड़ित महिला ने अपनी सास से पूछा कि क्या हुआ। उसी को देखते हुए दबंग चौकीदार व उसके चार भाइयों ने पीड़ित महिला व सास को घर में घुसकर मारा पीटा।उसके बाद अनुसूचित जाति की महिला के साथ छेड़छाड़ की ऐसा महिला ने आरोप लगाया है । उसके बाद पीड़ित महिला ने अमृतपुर थाने में देर रात्रि पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया और वहां पर महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी रचना को आपबीती बताई। उसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर ली और पीड़ित महिला के पुत्र व जेठ को थाने में बैठा लिया । थाने में तैनात दबंग चौकीदार गुड्डू की बात को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और कहा कि आप समझौता कर ले।जब महिला ने समझौता करने से मना कर दिया। उसके बाद अमृतपुर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला पक्ष के दो व्यक्तियों पर धारा 151 की कार्रवाई कर दी और दबंग चौकीदार के पक्ष को भी धारा 151 से पाबंद किया । वहीं पीड़ित महिला का बताना है कि दबंग चौकीदार धमकी देता है कि मैं थाने का चौकीदार हूं मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। इसी को देखते हुए पीड़ित महिला काफी परेशान है और वहां अनुसूचित जाति की महिला है इसीलिए पुलिस दबंग चौकीदार पर कार्रवाई कर नहीं रही है । वही जब पीड़ित महिला ने आपबीती महिला हेल्प डेस्क में तैनात रचना को पूरी बात बताई। उसके बावजूद भी पुलिस ने धारा 151 की कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा किया । पीड़ित महिला का कहना है कि अगर उसका मुकदमा अमृतपुर थाने में नहीं लिखा गया तो वह मुख्यमंत्री महोदय का दरवाजा खटखटायेगी और जिले के तेज तरार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की चौखट पर भी जाएगी । अमृतपुर थाने के कार्यवाहक थाना इंचार्ज उदयवीर सिंह का बताना है की दोनों पक्षों पर 151 की कार्रवाई कर पाबंद किया गया है ।