वर्तमान विधायक  द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में व्याप्त रोष,  मुकदमा पंजीकृत करने की उठाई मांग


वर्तमान विधायक सुशील शाक्य द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की गयी हैं। जिसको लेकर क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है। कहीं-कहीं पर तो लोगों ने विधायक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।वर्तमान विधायक सुशील शाक्य द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी जमापुर चौराहे पर बैठे। उन्होंने बताया है कि विधायक जी द्वारा हमारे समाज को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की गई है उससे हम सभी लोग आहत हुए हैं। यह अमर्यादित टिप्पणी है। इससे हम लोगों को कष्ट हुआ है। उन्होंने बताया है कि विधायक सुनील शाक्य जी भूल गए हैं कि उन्हें सर्व समाज ने चुना है। वह जिस समाज को गाली दे रहे हैं उस समाज ने उनका सबसे ज्यादा सहयोग तब दिया जब उनके साथ विषम परिस्थिति चल रही थी। उन्होंने यह सब कह कर अपने अंदर की भावना जता दी है। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया है कि वह विधायक इधायक कुछ नहीं है वह सिर्फ हम लोगों से जलते हैं। हम लोगों को अलग दृष्टि से देखते हैं। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया है कि विधायक जातिवादी भी नहीं है अपनी जातियों को भी गुमराह किए हुए हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा है कि मैं अकेला धरने पर बैठा हुआ हूं। क्योंकि उनके द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से मै आहत हुआ हूं।यदि कोई और आहत हुआ है तो वह मेरे समर्थन में आ सकता है उसका स्वागत है।उन्होंने बताया है कि मैं सच्चा क्षत्रिय हूं और जो सच्चा क्षत्रिय होगा वह हमारे समर्थन में जरूर आएगा। उन्होंने कहा है कि यह गहना हैं राजपूतों का, जो रण में पहना जाता है।उन्होंने कहा है कि आज हमारा और विधायक जी का आमना-सामना होगा। शासन प्रशासन से हमें कोई लेना देना नहीं है। यदि इसके बावजूद भी प्रशासन आता है तो उसे हमारी मांग होगी कि विधायक जी की सदस्यता रद्द की जाए और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से हमारी बात कराई जाए। विधायक सुनील शाक्य के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।लिखित और मौखिक तरीके से सर्व समाज से माफी मांगे।इस दौरान भानु गुट के प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह परमार, राष्ट्रीय महासचिव संजय सोमवंशी , प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ भारतीय किसान यूनियन (भानु ) आर. वी . चौहान, सहित सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।