नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

इटियाथोक,गोंडा।नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया,कि थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसके घर से भगा ले जाने व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गांव कठौवा पश्चिम पुरवा निवासी महेश पुत्र स्वर्गीय राम तीरथ के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था।गिरफ्तार किए गए�आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात का खुलासा किया।