पुष्पा नागर ने किया फर्रुखाबाद का नाम रोशन,इंडिया बेस्ट डांसर में मचाया धमाल

जीत की खातिर बस जूनून चाहिए? जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए? ये आसमान भी आएगा जमीन पर? बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए? डांस की दुनिया में द ड्रीम एचीवर्स डांस ग्रुप कुछ ऐसे ही सपनो के साथ जी रहा है | जिले में अपने हुनर और काबिलियत से डांस में महारथ हासिल करने वाले फर्रुखाबाद के एक छोटे से गाँव खानपुर के रहने वाले गोविंदा उर्फ़ पुष्पा नागर को बचपन से ही डांस करने का बेहद शौक था | परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते पुष्पा नागर ने शादियों में शहर के गेस्ट हाउस में वेटर का काम कर शादी में डीजे पर हो रहे डांस को देखकर डांस शुरू किया था |

किसी भी तरह की कोई सुबिधा ना होने पर पुष्पा ने दिन और रात घर के सामने बने खेतों में डांस का निरंतर अभ्यास कर अपने माँ-बाप की आँखों का सपना पूरा करने की ठान ली थी पुष्पा के दोस्तों ने भी पुष्पा के अंदर डांस का जूनून देख पुष्प को आगे बढ़ने का लगातार हौसला देते रहे कई डांस कॉम्पटीशन में पुष्प ने भाग लिया तो कई थिएटर प्रोग्राम में अपने डांस का जलबा बिखेरा |

पुष्पा के पिता बताते है की पुष्पा ने जो भी करा अपनी मेहनत के बल पर करा , पुष्पा को डांस की वजह से कई बार घर की डाँट भी खानी पड़ी, लेकिन अब पूरे गांव का सपना है की पुष्पा सोनी टीवी के रियल्टी शो 'इंडिया बेस्ट डांसर' में अपने शहर और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें |

पुष्पा की मां बताती है हमने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोंचा था की मेरा बेटा इस मुकाम तक पहुँच जायेगा |

पुष्पा ने बताया जब वो ऑडिशन देने गए थे तो किसी को बताया नहीं था पूरी इंडिया से बेस्ट डांसर लाखों की संख्या में ऑडिशन देने आते है मैंने कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली थी जो भी डांस सीखा दोस्तों की मदद से सीखा | ऑडिशन देने गए पुष्पा का पूरी रात लाइन में खड़े रहने के बाद जब नंबर आया तो बहुत थक गया था लेकिन दोस्तों के सपोर्ट और आठ सालों की कड़ी मेहनत के चलते पहले दिल्ली के ऑडिशन को पार कर मुंबई जाकर स्टूडियो राउंड में सेलेक्ट हुआ | पुष्पा का बेहतरीन परफॉर्मेंस देख बॉलीवुड के जानेमाने कोरिओग्राफर गीता कपूर, टेरेंस लुइस और सोनाली बिंद्रे ने जमकर तारीफ की लेकिन जब जजों को पुष्प के डांस सीखने की सच्चाई के बारें में पता चला तो वो भी हैरान हो गए |

पुष्पा का कहना है की फर्रुखाबाद में डांस का कोई नाम नहीं है न ही कोई सपोर्ट करता है जब हम डांस करते थे तो लोगों की तमाम गालियां हमे सुन्नी पड़ी थी |

पुष्पा के परिवार और दोस्तों में अब ख़ुशी की लहर है और पुष्पा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है | पुष्पा को हर वक़्त हौसला देने वाले उनके सबसे करीबी दोस्त नवनीत ने बताया ये आठ साल की कड़ी मेहनत है जो लगातार पुष्पा ने की है अपनी तमाम इच्छाओं को मारकर उसने डांस को अपना बनाया और आज एक बड़ा मुकाम हासिल करा है |
पुष्प के बचपन की दोस्त मुस्कान चरन ने बताया हम लोगों को बहुत ज्यादा ख़ुशी है पुष्प एक ऐसा लड़का है की उसने जो सपना देखा था उसको पूरा करके दिखाया |

पुष्पा की बहन ने कहा एक बहन यही इच्छा है की उसका भाई हमेशा आगे बढे |

लगातार कड़ी मेहनत के बाद अब पुष्पा सोनी टीवी के बड़े रियल्टी शो इंडिया बेस्ट डांसर में अपना जलवा बिखेरेगा और फर्रुखाबाद का नाम रोशन करेगा | इंडिया बेस्ट डांसर आज से शुरू हो रहा है जो शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर देखने को मिलेगा | इस खबर के साथ आपसे निवेदन है की आप भी फर्रुखाबाद का नाम रोशन करने वाले गोविंदा उर्फ़ पुष्पा नागर को सपोर्ट करें |