लोगों ने राहुल की जगह प्रियंका को प्रधानमंत्री के पद का दावेदार घोषित किये जाने की उठाई मांग

जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर में पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह राठौर उर्फ़ भद्दू भईया की चौपाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोगों के साथ जन चौपाल लगाई। जिसमें वहां पर उपस्थित लोगों ने शिक्षा को लेकर वार्ता की। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को संदेश दिया कि अगर देश पर संकट आता है तो हमें स्वयं को कुर्बान कर देना चाहिए तथा हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए। वहां पर उपस्थित लोगों ने राहुल की जगह प्रियंका को प्रधानमंत्री के पद का दावेदार घोषित किये जाने की मांग उठाई। सलमान खुर्शीद ने वहां पर उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी बात राहुल गांधी जी तक पहुंचाई जाएगी।सलमान खुर्शीद ने वहां पर उपस्थित लोगों को बताया कि राहुल गांधी पर विपक्ष द्वारा गलत आरोप लगाए गए हैं। विपक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द करके गलत किया है। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को बताया कि हम दूरसंचार के माध्यम से एक टीम बनाकर काम कर सकते हैं जिससे किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस मौके पर वहां पर मौजूद लोगों को भगवान का कैलेंडर कार्ड व आसन भेंट किया।