छप्पर में अचानक लगी आग, 07 घर जले, अंदर सो रही 3 साल की मासूम जिंदा जली

इटियाथोक,गोंडा। अचानक आग लगने से छप्पर युक्त सात घर जल गए। इस अग्निकांड में तीन वर्षीय अबोध बालिका की जलकर मौत हो गई। घटना में नकदी सहित लाखों रुपए के सामान आग की भेंट चढ़ गए। गुरुवार दोपहर खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचरन के मजरा लोहारन पुरवा में खाना बनाते समय अचानक एक घर में आग लग गई। जिसके चपेट में आकर मिंटू सोनकर सहित तिलक राम, मेवालाल, हीरालाल, पवन कुमार, राधेश्याम, बलवंत व छोटू का घर जल गए। बताया जाता है कि मिंटू सोनकर की तीन वर्षीय बेटी रूबी उर्फ छोटकनी की आग से जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर सीओ शिल्पा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसी बीच जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड टीम पहुंची। आग लगने की घटना में अग्नि पीड़ितों के घरों में रखा नकदी, खाद्यान्न, कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामान आग के भेंट चढ़ गए। पीड़ितों के अनुसार इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।जानकारी पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।