हनुमान जन्मोत्सव पर निकली विशाल शोभायात्रा, छप्पन भोग मनोरथ हुआ

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 6 अप्रैल जिले के लसानी ग्राम पंचायत के आख़रीया चौक स्थित बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरूवार सुबह 11 बजे विशाल भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।
वही दोपहर 2.15 मिनट पर बालाजी महाराज को छप्पन भोग का मनोरथ के साथ महा आरती का आयोजन किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को राम चरित्र मानस का अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया जो कि 24 घंटे तक अनवरत चलता रहा। गुरुवार को सुबह 11:30 बजे विशाल शोभायात्रा बालाजी धाम आखरिया चौक से रवाना हुई जो कस्बे के सदर बाजार, ब्रह्मपुरी, जीनगर मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, बस स्टैंड, रावला चौक, खटीक मोहल्ला सहित कस्बे के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए पुनः अखरियां चौक पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान हनुमान के जयकारेलगाते हुए श्रद्धालु चल रहे थे जगह जगह पर अखाड़ा प्रदर्शन भी युवाओं द्वारा किया गया। अबीर गुलाल से कस्बे का माहौल भक्ति में बना हुआ दिखा। युवा केसरिया पताका लिए शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभा यात्रा के समापन के बाद बालाजी महाराज को छप्पन भोग मनोरथ का भोग लगाया गया तथा महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।