अचानक लगी भीषण आग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में मची अफरा तफरी

जनपद फर्रुखाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर के निकट दयानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में खड़े हरे-भरे जामुन के पेड़ में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए भरसक प्रयास किया किन्तु आग पर काबू नहीं पा सके। जिसमे आग बुझाते बुझाते ग्रामीणों के हाथ पाँव फूल गये।ग्रामीणों के देखते देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।जिसके बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लीडिंग फायरमैन भमरपाल तत्परता दिखाते हुए अपने साथी गणों सर्वेश कुमार चालाक, लखन सिंह, वीरेश कुमार,विकास उमराव फायरमैन के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।अशोक कुमार, रामदास उर्फ़ मल्लू सफाई कर्मचारी दयानन्द इंटर कॉलेज, सचिन गुप्ता, तथा अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।