जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई महावीर जयंती, भगवान महावीर की सजाई झांकियां

भीम से महेंद्र सालवी की रिपोर्ट

राजसमंद 3 अप्रैलजैन समुदाय के प्रमुख त्यौहार व् जैन समाज के प्रमुख तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म दिवस पर महावीर जयन्ती के अवसर पर कस्बे के जैन समुदाय द्वारा कस्बे के जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर महावीर के छाया चित्रों से सजाया गया। जैन तीर्थंकर अहिंसावतार भगवान महावीर की जन्म जयन्ती कस्बे के जैन स्थानक में तप व त्याग पूर्वक मनाई गयी। सवेरे श्रावक श्राविका वर्ग द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। तत्पश्चात कस्बे के मुख्य मार्गाे से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कस्बे के विभिन्न जिनायालो में प्रभु की आंगी रचना कर अभिषेक किया गया। जगह जगह प्रभु के पञ्च महावृत के सिद्धांतो को दर्शाते हुए बैनर व् पोस्टर लगाकर आमजन जन मानस में विश्व मैत्री का सन्देश प्रसारित किया गया। परम्परागत तरीके से केसरिया एवं श्वेत परिधान पहने जैन धर्मावलम्बी महावीर तथा जैनम जयती शासनम का उद्दघोष करते अन्त में जैन स्थानक पहुचे। जहा धर्म सभा में श्रोताओ ने सम्बोधित किया। पोषध शाला में नवकार मन्त्र का सामूहिक जाप किया गया तथा महावीर भवन में आयम्बिल आराधना हुई। इस अवसर पर भीकम चन्द कोठारी मोहन लाल मारू अरूण देरासरिया लाल चन्द मुणोत तेजराज गन्ना मदन लाल पोखरना बाबू लाल कोठारी सिद्धार्थ गन्ना रमेश मुणोत अक्षय देसरला संयम जैन वैष्णव समाज के अध्यक्ष राजू वैष्णव रमेश वैष्णव कपिल वैष्णव भेरूदान वैष्णव भावेश वैष्णव राजेश गन्ना रामनारायण सोनी रतन लाल मारू अवतार कृष्ण शर्मा नवीन गन्ना विमल दक महेन्द्र कोठारी आदि मौजूद थे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत सीओ राजेन्द्र सिंह तहसीलदार पारसमल बुनकर टीआई नेमी चन्द आदि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी महावीर जयन्ती के समारोह में भाग लेकर बधाई दी। इस दौरान कस्बे के विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनो द्वारा जगह जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर बधाई देकर सामाजिक समरसता का सन्देश दिया।