शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 17 बीघा गन्ने की फसल जली

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के ग्राम बादी पुर में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो किसानों की सत्रह बीघा गन्ने की फसल जल गई। आस-पास के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन करके सूचना दी।इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव बादी पुर के रहने वाले राम जग पुत्र राजाराम व लल्लू पुत्र रामसहाय के गन्ने का खेत गांव से सटे दक्षिण तरफ है।उसके ऊपर से बिजली का तार गुजरा है।सोमवार दोपहर को अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से गन्ने की फसल में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया। कुछ पल में उनकी कई एकड़ गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र पर फोन करके बिजली कटवाई।लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।जबकि ग्रामीण एकत्र होकर खुद ही आग बुझाना शुरू किए।काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग को बुझाया जा चुका था।