रिश्वत लेने के आरोप में चौकी इंचार्ज निलंबित दूसरे पक्ष से घूस लेकर निर्दोष के खिलाफ दाखिल कर दी थी चार्जशीट

भुता। रिश्वत लेकर निर्दोष के खिलाफ चाज' शीट दाखिल करने की शिकायत पर ने को एसएसपी रविवार वेबल बसंतपुर चौकी इंचार्ज अभय कुमार पांडे को निलंबित कर दिया। भुता थाना क्षेत्र के गांव मनकापुर में विकास व नरेश पाल के बीच चकरोड को लेकर विवाद हो गया था। विकास ने आरोप लगाया कि 25 जनवरी की रात में उनकी झोपड़ी में नरेश पाल ने आग लगा दी। उसमें खड़ी मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जल गया।विकास की तहरीर पर पुलिस ने नरेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।इसकी विवेचना वेबल चौकी इंचार्ज अभय कुमार पांडे कर रहेथे। आरोप है कि विवेचना में नरेश पाल के खिलाफ कोई साक्ष्य न होने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने उसे धमकाया। दबाव में आकर पीड़ित ने रुपये भी दे दिए। इसके बाद भी चौकी इंचार्ज ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ फरीदपुर गौरव सिंह को जांच सौंपी थी। जांच में आरोप सही मिलने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कराई गई थी। जांच में आरोपी सही मिलने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। प्रभाकर चौधरी, एसएसपी एक महीने पहले भी वायरल हुआ था वीडियो वेबल बसंतपुर चौकी इंचार्ज का एक वीडियो एक महीने पहले भी वायरल हुआ था। इसमें वह रुपये लेते दिखाई दे रहा था। वीडियो पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर लोगों ने शराब की दुकान चलवाने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।