फर्रुखाबाद पालिकाध्यक्ष के लिए कारगिल शहीद के बेटे सुधीर कुमार ने अपनी माँ के लिए मांगा भाजपा टिकट

कारगिल शहीद मलेटरी सिंह के बेटे सुधीर कुमार ने अपनी मां के लिए भाजपा से टिकट मांगा है।सुधीर कुमार ने बताया कि मेरे पापा ने सेना के माध्यम से देश सेवा करते हुए कारगिल के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए हैं। मेरे पापा के मरणोपरांत उनकी बहादुरी एवं साहस को देखते हुए भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित किया गया l प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,थलसेना अध्यक्ष द्वारा भी अन्य सम्मानो से मेरी माँ गीता देवी को नवाजा गया l सन् 2005 से भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय संस्कृति की विचारधारा से मेरा परिवार जुड़ा हुआ है।वर्तमान में मेरी माँ वीरनारी श्रीमती गीता देवी भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में सक्रिय सदस्य के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को एकत्र कर पार्टी के समस्त कार्यक्रमों को पूरी मेहनत से सफल बनाने का प्रयास कर रही है। सुधीर कुमार बाल्यकाल से ही संघ का स्वयंसेवक हैं। वर्तमान में बढ़पुर खंड के महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी शहीद के परिवार को टिकट देती है तो पूरे जिले के लिए यह गौरव की बात होगी l सुधीर कुमार ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए मेरी माँ वीरनारी श्रीमती गीता देवी सर्वथा उपयुक्त है शिक्षित, अनुभवी ,योग्य ,समाजसेवी तथा पूर्व सैनिकों के परिवारों के सुख-दुख मे साथ खड़ी होने वाली वीरनारी श्रीमती गीता देवी को भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने से फर्रुखाबाद का विकास होगा l जिससे 2024 के लोकसभा तथा अन्य चुनाव में भाजपा की रास्ता साफ होगी l क्या कारगिल शहीद मलेटरी सिंह की पत्नी वीरनारी श्रीमती गीता देवी को भाजपा टिकट देगी या नहीं यह आगे देखने की बात होगी?