बरेली 27 लाख रुपये लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले इंस्पेक्टर और दरोगा के खिलाफ एसपी सिटी ने शुरू की जांच

बरेली फरीदपुर में अफीम बरामदगी और होटल कारोबारी के बेटे को 27 लाख रुपये की डील कर छोड़ने वाले इंस्पेक्टर और दरोगा के मामले में आईजी के निर्देश के बाद भी शाहजहांपुर एसपी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। वहीं अब एसपी सिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मंगलवार दोपहर फरीदपुर कस्बे के होटल से स्मैक की बरामदगी और होटल कारोबारी के बेटे को उठाकर छोड़ने के मामले में आईजी डॉ. राकेश सिंह ने शाहजहांपुर के एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया था, बावजूद एसपी ने कार्रवाई नहीं की। जिले के एक और अधिकारी भी दोषियों को बचाने में लगे हैं। इस बीच अब आईजी के यहां से एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी को जांच मिल गई है। एसपी सिटी ने जांच शुरू कर दी है। जांच में कई और पुलिसकर्मी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। वहीं, डील के बाद छोड़े गए कारोबारी के बेटे की गिरफ्तारी के भी आसार बढ़ गए हैं।