नहर कटने से कई एकड़ फसल जलमग्न, किसानों में आक्रोश

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के परसिया व चुरिहारपुर गांव के बीच नहर कट जाने से कई एकड़ फसल जलमग्न हो गई। सरयू नहर खंड के अभियंता को ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी है।उधर किसानों ने आक्रोश जताते हुए फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा मांगा है।ग्रामीणों की मानें, तो सरयू नहर खंड-2 में अधिक पानी छोड़ दिए जाने से कई जगहों पर पहले से ही कमजोर हो चुकी पटरी टूट गई।जिससे किसानों की कई एकड़ फसल जलमग्न हो कर चौपट हो गई।ग्रामीणों ने नहर के कटान को रोकने का प्रयास किया लेकिन, तेज बहाव की वजह से उसे रोका नहीं जा सका।आरोप है, नहर के कटान की सूचना देने के बाद भी अभियंता हरकत में नहीं आए।शुक्रवार की सुबह सिचाई विभाग के जेई पहुंचे। तब तक परसिया गांव के उमाशंकर दूबे, राम हेरे, दीप नारायण, पारसनाथ, रमाशंकर, विजय शंकर आदि किसानों की सरसों व गेहूं की लगायत् फसल पानी में डूब चुकी थीं।वहीं चुरिहार पुर के प्रधान मुजीबुर्रहमान ने बताया,कि सिचाई विभाग अगर पिछले साल नहर कटने से सीख लिया होता तो बिना मरम्मत कराए पानी नहीं छोड़ता।मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता राधारमण ने बताया,कि पटरी की मरम्मत के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है।