संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी  संजय कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारी को लगाई फटकार 


जनपद फर्रुखाबाद के तहसील अमृतपुर सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा फरियादियों की फरियादों को सुना गया तथा कुछ फरीयादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।जिसमें कुल 77 शिकायतें आई। जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारी राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता को आवासों की जांच आख्या मनगढ़ंत लगाने पर उनको तहसील सभागार से बाहर का जाने का आदेश जारी कर निलंबन की चेतावनी दे दी।जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ लल्ला भैया ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को फायर ब्रिगेड गाड़ी को तहसील मुख्यालय परिसर में उपलब्ध करवाने व फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर हो रहे मानक विरुद्ध सड़क मरम्मत कार्य के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे अजय कुमार सिंह ने
जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र है बदलते मौसम को देखते हुए रवि की फसल की कटाई में सुरक्षात्मक दृष्टि से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी तहसील मुख्यालय में उपलब्ध करवाने की मांग की व जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जमापुर से गुर्जरपुर तक फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत कार्य को मानक व गुणवत्ता के विरुद्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं मार्ग के दोनों तरफ में से किसी भी तरफ फुटपाथ नही बनाया गया है। सड़क ऊंची हो जाने व फुटपाथ मरम्मत ना होने के कारण आए दिन अनेक सड़क दुर्घटनाएं होती है। सर्वेंद्र पुत्र सरजू ने दबंगों द्वारा मेन गेट के सामने चन्नी बनाकर भैंस बांधने ब रास्ते में पड़ा मलबा हटाने के संबंध में,रामजीत पुत्र छविनाथ सिंह निवासी ग्राम अमृतपुर ने अंत्योदय कार्ड बनवाने,हरनाथ पुत्र राम सागर निवासी सहारनपुर ने ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा आवास में गड़बड़ी करने के संबंध में,
रामवीर पुत्र संतराम ग्राम पंचायत कुटिया के मजरा सिया में नाली कार्य कराने के संबंध में, पूर्ती पुत्री वीरेंद्र सिंह नवीन कोटेदार निवासी रामपुर जोगराजपुर ने कोटेदार धर्मजीत राजेपुर द्वारा 27 कुंटल 56 किलो गेहूं और 24 कुंटल 17 किलो चावल राशन नही देने के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया। जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की फरियादों को सुना गया तथा अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा,थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल,थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश खंड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता,सीवीओ नीरज गौतम,जेई होरीलाल वर्मा राजस्व लेखपाल बा कर्मचारी मौजूद रहे।