बारिश -ओलों ने धो दिए किसानों के अरमान, गेंहू सहित कई फसलो को हुआ भारी नुकसान

ओले गिरने और बारिश होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में किसानों को लाखों के नुकसान होने की संभावना.

खरीफ सीजन की फसलों को बारिश और सूखा ने पहले ही नुकसान पहुंचाया था.रबी फसलों में किसानों को अच्छी कमाई की उम्मीद थी. इस बार प्रदेश में गेहूं की बुवाई भी की गई है. किसानों की कोशिश थी कि खेतों में गेहूं की बंपर पैदावार से अच्छी कमाई हो जाए. लेकिन पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है.बीते कुछ दिनों से मौसम विभाग के अनुसार बारिश दर्ज की गई. आज बिलग्राम कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में ओले और बरसात होने से राहगीर और बेजुबान परेशान हुए हैं,और बात की जाए किसानों की तो इस समय किसानों की गेहूं की फसल खेतो मे तैयार खड़ी हुई है और ऊपर से ओले और बारिश से किसानों की गेंहू सहित अन्य खेतों में खड़ी फसल प्रभावित हो रही है ऐसे में देश के सामने भी अनाज का संकट गहरा सकता है.