पटना में लोहार जाति का महा धरना - राज किशोर शर्मा 

आरा - लोहार विकास मंच शिवगंज आरा अध्यक्ष आवास पर हुआ जिसके अध्यक्षता टुन टुन शर्मा ने किया। इस बैठक में लोहार समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा लोहार को कर्म कार्य की उपजाति बनाने पर दुख और शोक व्यक्त किया गया और सरकार के इस निर्णय की तीव्र निंदा की गई मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा लोहार मूल जाति है इसका कोई उपजाति नहीं है। यह पहले से अनुसूचित जनजाति की सूची में पहले से शामिल है लोहार जाति आरक्षण को ST आरक्षण से बाहर रखने को बिहार सरकार का यह सड्यंत्र है। बैठक में मांग कि गयी कि लोहार को उपजाति में नही मूलजाति में सरकार जनगणना कराये बर्ना जनगणना का लोहार समाज बिरोध करेगा। साथ हि अंग्रेजी में लोहारा हि लोहार है का नया जांच रिपोट केंद्र सरकार को बिहार सरकार भेजे। इन्हीं मामलों को लेकर बिहार 3-4 -2023 को पटना गर्दनीबाग में हजारों बिहार का लोहार जुटेंगे और सरकार से गुहार लगाएंगे इस तरह का जुल्म हमें कबूल नही मंच संचालन रामनारायण शर्मा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक शर्मा शर्मा ने किया।

बैठक में शामिल लोगों में महासचिव बिजय शर्मा, सचिव दुर्गा विश्वकर्मा, सचिव सुभाष शर्मा, सचिव कुंदन शर्मा, प्रदेश सचिव अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा के अलावे और कई लोग शामिल थे।