बलहा:प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त के लिए दस हजार की मांग डीएम व सीडीओ से किया शिकायत

मिहींपुरवा बहराइच । प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी परिवार घर की नींव भरा कर दूसरी किश्त के लिए मारा -मारा फिर रहा है। पीड़ित का कहना है कि दूसरी किश्त के लिए दस हजार रुपए की मांग की जा रही है । अब इस मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की गई है।

मिहींपुरवा तहसील के थाना मोतीपुर अन्तर्गत लोनियनपुरवा बलसिंहपुर निवासी उमेश पुत्र चुन्ना प्रसाद ने सीडीओ को भेजे पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी सुनीता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास आवंटित हुआ था, जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी132736643 वर्ष 2022-23 है। पत्र में कहा गया है कि आवास आवंटित होने के बाद लाभार्थी को 40 हजार रूपये की पहली किश्त मिल गई, जिससे उसने आवास के नींव का कार्य करा लिया, लेकिन दूसरी किश्त की रकम उसे अभी तक नहीं मिल सकी। शिकायतकर्ता का कहना है कि दूसरी किश्त के लिए उससे 10 हजार रूपये की मांग की जा रही है। गरीबी के कारण वह यह रकम देने में असमर्थ है। इसलिए उसे आवास की दूसरी किश्त नहीं मिल पा रही है। पत्र में सीडीओ से आवास योजना की दूसरी किश्त दिलाने तथा दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।