बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लिया एक्शन स्मैक तस्करों के साथ सौदेबाजी करने वाले एक दारोगा समेत दो सिपाही निलंबित 

बरेली स्मैक तस्करों को पकड़कर सौदेबाजी कर उन्हें छोड़ने वाले एक दारोगा 2 सिपाहियों पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक्शन लिया है तीनों को निलंबित कर दिया गया है एसएसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप है।थाना बिथरी चैनपुर में तैनात दारोगा राजेंद्र सिंह थाना इज्जतनगर में तैनात सिपाही राहुल कुमार, बारादरी में तैनात सिपाही दीपक कुमार द्वारा स्मैक तस्करों को पकड़कर छोड़ने के लिए सौदेबाजी करने तथा सौदेबाजी सफल न होने पर स्मैक तस्करों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करते हुए कर्तव्य पालन के प्रति बरती गई घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को यूपी अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम 17(1) (क) के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित किया गया है। एसएसपी के इस सख्त एक्शन से महकमे हड़कंप मचा है। सभी तरफ इसको लेकर चर्चाएं तेज है।