जेई और एसडीओ पर हुई कार्रवाई से बिजली कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश

बिजली संविदा कर्मियों के विवाद में जेई सतेंद्र कुमार और एसडीओ अनमोल प्रताप निलंबित हो गए। जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर क्षेत्र में हड़ताल के दौरान हटाए गए व नियुक्त किए गए आउटसोर्स कर्मियों के बीच हुए विवाद में एसडीओ व जेई को निलंबित कर दिया गया। बिजली कर्मियों की हड़ताल के दौरान कार्यदायी संस्था ने पूरे जनपद में अमृतपुर क्षेत्र के ही 4 केंद्रों से 13 आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाकर नये कर्मियों की तैनाती कर दी थी।इसमें कई कर्मचारी पहले से विवादित है। फर्म की ओर से दोबारा तैनाती मिलते ही इन कर्मियों ने उप केंद्रों पर काम शुरू कर दिया।हड़ताल से वापस गए कर्मियों को वापस लौटा दिया। इसी को लेकर हुए विवाद में बिजली व्यवस्था बिगड़ते देख एसडीओ अनमोल प्रताप ने घटना की थाने में तहरीर दी थी।वह मामला एमडी कार्यालय पहुंचा।दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक अमित किशोर ने राजेपुर के एसडीओ अनमोल प्रताप को निलंबित कर दिया। एसडीओ पर जानबूझकर बर्खास्त कर्मियों को लगाने और झगड़ा व मारपीट के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। जेई और एसडीओ पर हुई कार्रवाई से बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। बिजली कर्मचारियों ने बताया है कि जेई व एसडीओ पर गलत कार्रवाई की गई है उन्हें दोबारा काम पर वापस बुलाना चाहिए। उच्च अधिकारियों द्वारा नेताओं के दबाव में आकर गलत कार्रवाई की गई है। जिसका हम लोग विरोध करते हैं।